Crime

जमशेदपुर के कदमा थाना में ईसीसी फ्लैट निवासी प्रियजीत चटर्जी साइबर अपराधियों का शिकार हुए**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रहने वाले प्रियजीत चटर्जी के साथ साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने प्रियजीत के बैंक खाते से 50 हजार रुपये की साइबर ठगी की। इसके पश्चात, प्रियजीत ने कदमा थाना में मोबाइल नंबर 9586462722 के धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्रियजीत ने बताया कि 26 अप्रैल को उन्हें एक नंबर से मैसेज आया जिसमें बताया गया कि उनके खाते में केवाईसी नहीं है और अगर केवाईसी नहीं करवाई तो उनके खाते से लेन-देन की सुविधा बंद कर दी जाएगी। मैसेज में केवाईसी के लिए एक लिंक दिया गया था, जिस पर क्लिक करने पर एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी मांगी गई और मोबाइल पर एक ओटीपी भेजी गई। प्रियजीत ने ओटीपी डालते ही उनके खाते से 50 हजार रुपये कट गए।

कदमा पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Related Posts