लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।पार्टी के दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।बताया जा रहा है कि कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया से मतभेद के कारण लवली ने पद छोड़ा है।
दरअसल, ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब नेताओं ने बाबरिया के तरीकों पर आपत्ति जताई है। अरविंदर सिंह लवली के मुताबिक उन पर बाबरिया के विरोधी नेताओं को बाहर करने का भारी दबाव है।इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं।
अरविंदर सिंह लवली ने अपने पत्र में लिखा, ‘मैं यह पत्र बहुत भारी मन से लिख रहा हूं। मैं पार्टी में पूरी तरह से असहाय महसूस करता हूं।इसलिए अब वह दिल्ली अध्यक्ष पद पर नहीं बने रह सकते हैं।
दिल्ली के प्रभारी दीपक बाबरिया ने दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिए गए सभी सर्वसम्मत निर्णयों को एकतरफा रोक दिया।जब से मुझे दिल्ली का पार्टी प्रमुख बनाया गया है, मुझे किसी को भी वरिष्ठ पद पर नियुक्त करने की अनुमति नहीं दी गई है।