Crime

बोकारो पुलिस ने तीन साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: बोकारो पुलिस ने छापामारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक को सुचना मिली थी, उसके आधार पर बोकारो नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।जिसके बाद गठित टीम ने छापामारी के दौरान पाया कि जिले के सेक्टर 9 बी आवास संख्या 678 में तीन अभियुक्त साइबर ठगी का कार्य कर रहे हैं। जिन्हें गिरफ्तार किया गया। वहीं इनके पास से चार मोबाइल सिम, एक बायो मैट्रिक फिंगर स्कैनर, सात फिनो पेमेंट बैंक खाता, कॉम्बो किट बंद लिफाफा सहित एक रेडमी मोबाइल बरामद किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों में सागर कुमार, रोहित कुमार दास, धनजी शर्मा के नाम शामिल है।बता दें कि आरोपी, लोगो को फर्जी कॉल कर ओटीपी तथा अन्य डाटा लेते थे ओर उनके बैंक खाता से राशि को निकाल लेते थे।

 

इस छापामारी दल में नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन, हरला थाना पुलिस निरीक्षक अनिल कच्छप, अवर निरीक्षक संजय कुमार राय, सुनील कुमार सिंह, अमरजीत कुमार, रवि कुमार, अजय प्रसाद आदि शामिल थे। उक्त बातों की जानकारी नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन ने हरला थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी।

Related Posts