*खलारी से लूटकांड को अंजाम देने वाले अपराधी को पुलिस ने दबोचा *

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: रांची जिला में 21 अप्रैल 2024 को, खलारी थाना क्षेत्र में मोटरसाईकिल की लूट की घटना के पश्चात, थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल ने कार्रवाई की। छापामारी के दौरान, मोटरसाईकिल और एक मोबाइल बरामद किए गए, जिसमें सीनन नंबर 9060368314 लगा हुआ था।
गिरफ्तारी के परिणामस्वरूप, फैसल अंसारी उर्फ राईडर और अली अकबर अंसारी को गिरफ्तार किया गया, जो काण्ड के प्रमुख अपराधियों में थे। इनके साथ साथी अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई है, जो अन्य अपराधों में भी शामिल हैं।
छापामारी दल ने अपराधियों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
वहीं बरामद सामानों का सत्यापन किया गया है, और लगातार छापामारी भी चल रही है। गिरफ्तारी की संभावना बनी हुई है, और पुलिस ने जारी बयान में इसकी पुष्टि की है।