“महेश कुमार ने जमशेदपुर संसदीय सीट पर नामांकन किया, चुनाव प्रक्रिया शुरू”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में रिकाल पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार ने सोमवार को जमशेदपुर संसदीय सीट पर नामांकन का पहला कदम उठाया है। उन्होंने इससे पहले नजारत में जाकर नामांकन पत्र खरीदा, जिसे अपने अधिवक्ता के माध्यम से भरकर डीसी के चेंबर में जमा किया। महेश कुमार के साथ उनके प्रस्तावक भी मौजूद थे।
नामांकन की प्रक्रिया 6 मई तक जमा की जा सकती है, जिसकी जांच 7 मई को होगी।
मतदान 25 मई को होगा और मतगणना 4 जून को की जाएगी।
नामांकन की फीस के रूप में सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 25 हजार रुपए और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवार को 12 हजार रुपए जमा करना होगा।