मेंटेनेंस ऑफिस का ताला तोड़ चोरों ने तीसरी बार की चोरी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल, मेघाहातुबुरु के सिविल विभाग के अधीन संचालित मेंटेनेंस ऑफिस का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने सामान की चोरी कर ली। 15 दिनों के अंदर चोरों ने इस कार्यालय में तीसरी बार ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सूत्रों के अनुसार चोर लोहे व अन्य मेटल के सामान की चोरी की है।
इस कार्यालय के विभिन्न कमरों के कई ताला को तोड़ा गया है। चोरी की बढ़ती घटना से सेल प्रबंधन व शहरवासी परेशान हैं। सेल प्रबंधन भी चोरी की घटनाओं की शिकायत थाना में दर्ज कराने से हमेशा कतराता है।
क्योंकि सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्हें न्यायालय का चक्कर लगाना पड़ता है। इसी का निरंतर लाभ चोर उठा रहे हैं। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर स्थानीय व विभिन्न बस्तियों के बताये जा रहे हैं।