नहाने के दौरान डूबे युवक का शव डैम में मिला, पुलिस जांच में जुटी”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डोबो के सतनाला डैम में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की है। युवक का नाम राहुल मंडल था, जो मूल रूप से बागबेड़ा के निवासी थे। उनकी पत्नी गर्भवती है।
राहुल के साथी शिवम दीप ने बताया कि राहुल एक वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था।
घटना के दिन राहुल अपने तीन दोस्तों के साथ डैम गए थे, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वर्तमान में पुलिस द्वारा जांच जारी है।