सी एन सी एस अकादमी इंटर कॉलेज आदित्यपुर का साइंस आर्ट्स कॉमर्स का रिजल्ट 78 % रहा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर के सी एन सी एस अकादमी इंटर कॉलेज का साइंस आर्ट्स कॉमर्स का रिजल्ट 78 % रहा।
आज 12th का रिजल्ट JAC द्वार घोषित किया गया l छात्र jacexamportal. in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है l सी एन सी एस अकादमी इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल रविन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि रिजल्ट 78 % रहा l कॉलेज में कुल 110 छात्र परीक्षा मे शामिल हुए थे l 85 छात्र पास किये है l
College का साइंस टॉप थ्री स्टूडेंट्स
1. अभिजीत पटसानी 79%
2. प्रिंस कुमार तिवारी 72%
3. सुमित पॉल 66%
कॉमर्स टॉप थ्री स्टूडेंट्स
1. सावित्री प्रधान 69%
2. अंजलि मंडल 68%
3. सुमित कुमार केसरा 67%
आर्ट्स टॉप थ्री स्टूडेंट्स
1. सुमित्रा प्रधान 66%
2. रीता महतो 65%
3. निशा लायक 65%
सभी छात्रों को ढेर सारी सुभकामनाये l उज्जवल भबिष्य की कामना l अभी 11th मे एडमिशन चल रहा है ।