दुमका बस स्टैंड के पास लू लगने से दो लोगों की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:दुमका में गर्मी का कहर जारी है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हीट वेव के कारण लोगों को बाहर निकलने से परहेज करने की अपील की गई है ताकि वे लू की चपेट में न आए।इस बीच दुमका में बस स्टैंड के पास लू लगने से दो लोगों की मौत हो गई है।दोनों के शवों को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गई है।
फिलहाल उनकी पहचान करने में पुलिस जुटी है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है।
वहीं एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। जिसमें 11 बजे से लेकर 4 बजे तक लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।