एक करोड़ मूल्य की महुआ फूल जब्त, पांच गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
ओड़िशा :क्योंझर जिला आबकारी प्रवर्तन दस्ता और मोबाइल यूनिट ने सोमवार शाम को जिला टाउन थाना अंतर्गत बनपार ग्राम में छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में एक करोड़ से अधिक मूल्य के महुआ फूल से लदे पांच वाहनों को जब्त किया। आबकारी कर्मियों ने जब्त वाहनों के तीन चालकों और दो सहायकों को गिरफ्तार किया एवं वाहन मालिकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है ।
आरोपियों की पहचान बिहार के रामजी कुआंवर, क्योंझर ध्रुपदा ग्राम निवासी गुरा मुंडा, जनार्दनपुर निवासी गिरिधारी नायक, टाउन थाना अंतर्गत जुड़ियासाही निवासी राजा मुंडा और सदर पुलिस थाना अंतर्गत काठा करंजिया के सब्यसाची मुंडा के रूप में हुई है। क्योंझर आबकारी अधीक्षक प्रदीप्त कुमार दास के निर्देशानुसार सभी कर्मचारियों की सहभागिता से छापेमारी की गई।
जिला मोबाइल यूनिट के अधिकारी चंदन कुमार मंडल ने बताया कि वाहन रायपुर क्षेत्र से पड़ोसी झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में महुआ फूल ले जाने के क्रम में बनपार ग्राम में स्टॉक को शिफ्ट करते समय उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 280 क्विंटल से अधिक महुआ फूल, एक 16 चक्का ट्रक और चार बोलेरो पिकअप वैन जब्त की गई। छापेमारी के दौरान तीन चालकों समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और दो वैन जब्त की गईं, जबकि दो अन्य फरार हो गए। उक्त अवैध व्यापार में उनकी संलिप्तता की पहचान करने के लिए वाहनों के मालिकों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। राज्य में आगामी आम चुनावों के मद्देनजर छापेमारी की गई।