Education

JAC 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड इंटर का रिजल्ट थोड़ी देर में जारी होगी

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज, 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे जेएसी कक्षा 12 के रिजल्ट 2024 की घोषणा करने के लिए तैयार है। बोर्ड ने कल, 29 अप्रैल को जेएसी 12वीं के रिजल्ट की तारीख और टाइम की घोषणा की थी।जो छात्र झारखंड बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए हैं, वे अपने रिजल्ट ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jaresults.com पर देखे जा सकेंगे।


इस साल, इंटर कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गईं।छात्रों को बाद में स्कूल अधिकारियों से अपनी ऑरिजनल मार्कशीट प्राप्त करनी होगी।इनमें स्टूडेंट्स की पर्सनल डिटेल के साथ-साथ अलग अलग सब्जेक्ट में उनके नंबर और ओवरऑल स्कोर भी होगा।अगर आप 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं तो चिंता न करें। उसी साल जेएसी कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा देने पर आपको एक और मौका मिलेगा. डिटेल रिजल्ट घोषणा के दौरान शेयर की जाएंगी।


पिछले साल जैक बोर्ड इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में सूबे में 8415 छात्र-छात्राएं असफल रहे थे।कॉमर्स की परीक्षा में 3189 परीक्षार्थी पास नहीं हो सके थे। कॉमर्स में 11 फीसदी और आर्ट्स में करीब 4 प्रतिशत विद्यार्थी पास नहीं हुए थे।पिछले साल जैक बोर्ड 12वीं आर्ट्स में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले 1.46 ज्यादा परिणाम दिया था। लड़के 95.12 तो छात्राएं 96.58 पास हुईं थीं। टॉप 10 के 22 परीक्षार्थियों में 17 छात्राओं ने और 5 छात्रों ने अपनी जगह बनाई थी।

Related Posts