झामुमो पार्टी प्रत्यासी जोबा माझी के पक्ष में जन संपर्क अभियान में तेजी – तबारक खान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में झामुमो नेता वरीय नेता तबारक खान के नेतृत्व में झामुमो पार्टी प्रत्यासी जोबा माझी के पक्ष में जन संपर्क अभियान गुवा,बड़ाजामदा एवं जैतगढ़
में हुई ।वरीय नेता तबारक खान ने कहा कि भाजपा ने अपने 10 साल के शासन में जनता को गरीबी , बेरोजगारी और सरकारी संपत्ति को बेचने का काम किया।
श्रीमती जोबा मांझी को तीर धनुष छाप पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनानी चाहिए। झामुमो नेता वरीय नेता तबारक खान ने केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को बंद कर झारखंड की जनता की गरीबों का हक मारने का काम किया। वहीं झारखंड सरकार ने जनता को 20 लाख आबुआ आवास देकर गरीबों को राहत देने का काम कर रही है ।
वरीय नेता तबारक खान ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। चुनाव के दौरान जनता को दिए गए वादा को पूरा नहीं करती है , जिसका कई उदहारण है किसे यहां की जनता बखुबी जानती है।