Education

*केरला पब्लिक स्कूल में पुनः फेल होने पर छात्र और अभिभावकों का प्रदर्शन*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बर्मामाइंस, केरला स्कूल में एक विवादास्पद स्थिति उत्पन्न हो गई है, जहां छात्रों और अभिभावकों ने छात्रों के टेस्ट एग्जाम में पुनः फेल होने के मामले में धरना दिया। इस स्थिति में छात्रों और अभिभावकों के विरोध में धरना पर बैठे।
इस संदर्भ में, केरला के बर्मामाइंस स्थित केरला पब्लिक स्कूल में आज एक अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जहां 40 बच्चों को रीटेस्ट में फेल कर दिया गया। इसे लेकर छात्रों और अभिभावकों का आरोप था कि मुख्य परीक्षा के नंबर को ही रीटेस्ट में अंकित कर फेल किया गया है।

*छात्रों की मांग:*
फिलहाल, छात्र और अभिभावकों ने धरना देकर पास करने की मांग की है। उनका कहना है कि रीटेस्ट में फेल होने से उनका दूसरे स्कूल में भी एडमिशन नहीं होगा, और उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है।

*स्कूल डायरेक्टर का तर्क:*
वहीं, धरना पर बैठे स्कूल के डायरेक्टर का कहना है कि 8 क्लास तक बच्चों पास करते आए हैं,

और अब नौवीं और ग्यारहवीं में बिना पढ़े कैसे पास कर दें।

Related Posts