Politics

रांची में जमीन घोटाला: ईडी को अंतू तिर्की के व्हाट्सएप चैट से साक्ष्य

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:रांची में जमीन घोटाला की जांच कर रही ईडी को अंतू तिर्की के व्हाट्सएप चैट से कई साक्ष्य मिले हैं। अंतू तिर्की ने जेएमएम के एक केंद्रीय नेता से एक अधिकारी की डीएलएओ रांची के पद पर पोस्टिंग करने की पैरवी की थी। इनका नाम ट्रांसफर पोस्टिंग के लेन-देन में सामने आ रहा है। इस नेता के बारे में बताया जा रहा है कि पार्टी की सारी गतिविधि को मीडिया के सामने रखने का जिम्मा भी उन्हीं के पास है।

गौरतलब है कि ईडी ने अंतू तिर्की समेत पांच लोगों से 14 दिनों तक पूछताछ करने के बाद पीएमएलए कोर्ट में सोमवार को पेश किया था। जिसके बाद पीएमएलए कोर्ट ने सोमवार (29 अप्रैल) को सभी को जेल भेज दिया। इन सभी लोगों पर रांची के बड़गाईं अंचल की 8.5 एकड़ जमीन के दस्तावेज से छेड़छाड़ करने का आरोप है।

बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन घोटाला मामले में झामुमो नेता अंतु तिर्की के अलावा बिपिन सिंह, इरशाद, प्रियरंजन सहाय व अफसर अली को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

Related Posts