Crime

पत्नी के बारे में गलत बोलने पर पीट कर की हत्या…पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल….

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड:राजधानी राँची में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के बारे में अनाप-शनाप बोलने वाले अपने दोस्त को लाठी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।बाद में उसकी मौत हो गई।राँची के बीआईटी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
बताया जाता है कि मेसरा पंचायत के कल्याणी बस्ती के निवासी नारायण मिर्धा ने घुमेश्वर महतो (55) की पत्नी के बारे में मंगलवार को सुबह 10 बजे के करीब कुछ अनाप-शनाप बोल दिया।इससे घुमेश्वर को इतना गुस्सा आया कि उसने डंडे से नारायण पर हमला कर दिया। नारायण गंभीर रूप से घायल हो गया।मंगलवार को ही देर रात इलाज के दौरान नारायण मिर्धा की मौत हो गई।इधर, बीआईटी पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। हत्या के आरोपी को पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि नारायण मिर्धा और घुमेश्वर महतो आपस में दोस्त थे।


बीआईटी थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे विकास चौक स्थित बाजार टांड़ के पास दोनों दोस्त आपस में बात कर रहे थे। इसी क्रम में नारायण मिर्धा ने अपने दोस्त घुमेश्वर की पत्नी के विषय में कुछ कहा, जो उसे बुरी लगी। उसने इसका विरोध किया।बातचीत में तू-तू मैं-मैं में बदल गई और फिर आवेश में आकर घुमेश्वर में अपने दोस्त पर डंडे से वार कर दिया।

इसकी वजह से नारायण जमीन पर गिर गया।वहां से आने-जाने वाले लोगों ने उसे शराब के नशे में गिरा हुआ समझ कर छोड़ दिया। रात में जब घर वाले खोजबीन करने लगे, तो उन्हें मालूम हुआ कि नारायण और घुमेश्वर के बीच विवाद हुआ था।जानकारी मिलते ही उक्त स्थान से स्थानीय लोगों के सहयोग से उसके घर वाले नारायण को अपने साथ घर ले गए। बाद में रात में करीब 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। दोनों दोस्तों के 2-2 बच्चे हैं।थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि दोनों को नशे की लत थी।

Related Posts