Crime

महाकाल की नगरी उज्जैन में 19 बच्चों से दुष्कर्म! आश्रम का आचार्य गिरफ्तार, सेवादार फरार

न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्यप्रदेश :उज्जैन शहर के महाकाल थाना क्षेत्र के बड़नगर रोड स्थित दंडी आश्रम में 19 बच्चों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आश्रम में पंडिताई का पाठ पढ़ाने वाले आचार्य और सेवादार पर वहीं रहकर पढ़ने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक छात्रों ने यौन शोषण जैसे अनैतिक कार्य करने का गंभीर आरोप लगा है। जिसमें तीन बच्चों की शिकायत पर महाकाल थाने में आचार्य और सेवादार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं पुलिस आरोपी आचार्य राहुल शर्मा को हिरासत में लिया है। जबकि, सेवादार अजय ठाकुर फरार है।
शहर के बड़नगर रोड स्थित 30 साल पुराने दांडी आश्रम के आचार्य और सेवादार पर बच्चों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। 30 साल पुराने दांडी आश्रम में पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने वाले तीन नाबालिग किशोरों के साथ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद मंगलवार शाम को आश्रम में अभिभावकों मीटिंग हुई।

इस बैठक में पीड़ित किशोरों की संख्या 3 से बढ़कर 19 हो गई। इस मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि आश्रम के 19 बच्चों ने इस मामले की शिकायत की है।बच्चों के आरोप लगाने के बाद आश्रम में संचालक गजानन्द सरस्वती ने आश्रम में पुलिस को बुलाकर आचार्य राहुल शर्मा को गिरफ्तार करवा दिया। वहीं इसी मामले में आरोपी सेवादार अजय ठाकुर फरार है। अब तक पुलिस ने इनमें से 3 बच्चों का मेडिकल कल रात जिला अस्पताल में कराया है।इस मामले में संचालक गजानन्द सरस्वती ने बताया कि चैत्र की नवरात्रि के समय कुछ अभिभावकों ने अजय की शिकायत की थी। इसके बाद उसे समझाकर निकाल दिया था, लेकिन शिकायत करने वाले बच्चे एक के बाद एक कर सामने आते गए और उन्होंने अपने अभिभावकों को आश्रम के आचार्य और सेवादार की करतूत बताई। इसके बाद अभिभावकों ने व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया और 30 अप्रैल को सभी को आश्रम में आने को कहा।


मंगलवार को हुई बैठक में करीब 20 से अधिक बच्चों के अभिभावक आए थे। सभी ने सेवादार अजय की शिकायत अपने माता पिता से की थी और उनका गुस्सा भी अजय ठाकुर पर ही था। आश्रम में मीटिंग शुरू हुई तो एक-एक कर बच्चों को बुलाकर अजय के बारे में जानकारी ली गई। लेकिन इस दौरान एक बच्चे ने रोते हुए आचार्य राहुल शर्मा का नाम भी लिया। इसके बाद बच्चों के माता पिता और भड़क गए। उन्होंने आश्रम में पुलिस बुलवाकर राहुल को पुलिस के हवाले कर दिया।इधर, एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि एक आचार्य और एक सेवादार ने इन किशोरों के साथ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य किया। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने एक आरोपी आचार्य को हिरासत में ले लिया है। जबकि दूसरा आरोपी फरार है। रात करीब 12.30 बजे मामले में प्रकरण दर्ज किया गया।राजगढ़, मंदसौर और देवास जिले के नाबालिग किशोरों ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिनों से आश्रम के अजय ठाकुर और राहुल शर्मा आचार्य उनका यौन शोषण कर रहे थे। दोनों आचार्य नाबालिगों को अपने कमरे में अकेले बुलाकर उनके साथ यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाकर गलत काम करते थे। तीनों पीड़ित नाबालिग किशोरों ने पुलिस को यह भी बताया कि आश्रम के 20 से ज्यादा नाबालिग किशोरों के साथ अजय और राहुल ने यौन शोषण किया है।

Related Posts