Crime

नदी में डूबे छात्र का शव बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में बिरसानगर के मोहरदा जलापूर्ति प्लांट के समीप बागुननगर के छात्र आर्यन झा विगत दिनों स्वर्णखा नदी में डूब गया था। जिसका गुरुवार को पुलिस ने शव बरामद किया है ।


बता दें की 14 वर्ष आर्यन झा का नानी की बीते दिन देहांत हो गया था। जिसे लेकर सभी भूइंयाडीह घाट गए हुए थे। इधर आर्यन अपने दोस्तों के साथ मोहरदा वाटर प्लांट के पास नदी में नहाने चला गया ।इसी दौरान वह डूब गया था।

पुलिस ने गोताखोरों के सहायता से काफी खोज बिन की, लेकिन सफलता नहीं मिली।आज दोबारा उसकी खोजबीन की।जिसमें उसका शव नदी से बरामद किया गया। आर्यन के मौत के बाद परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा। एक ही दिन एक ही घर में दो लोगों की मौत होने से घर में मातम पसर गया है ।वही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Posts