Politics

आज मैं भी कहता हूं कि डरो मत, भागो मत…,’ राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बोले पीएम मोदी

न्यूज़ लहर संवाददाता
पश्चिम बंगाल: बर्धमान-दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं।

अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं – डरो मत।

मैं भी इन्हें यही कहूंगा – डरो मत, भागो मत। आज मैं एक और बात कहूंगा कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है।”

Related Posts