Crime

बक्सर में ज्वेलर को बदमाशों ने मारी गोली कर किया घायल, भीड़ देखकर भागें बदमाश

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार: बक्सर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चौसा में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने एक सोने-चांदी के व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया। उस दौरान भीड़ जमा होने से हमलावर बदमाश भाग खड़े हुए।घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि आपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने आए थे।तभी उनलोगों ने व्यवसायी को गोली मारी।इससे बक्सर के सोने-चांदी के व्यवपारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, बक्सर के स्वर्ण व्यवसायी विजय वर्मा गुरुवार की देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।


उसी समय कुछ बदमाशों ने उन्हें गोली मारी।मामले को लेकर विजय वर्मा ने बताया कि चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर भैया-बहनी मिश्रवलिया के पास यह घटना हुई है। छह लोग दो बाइक पर सवार थे।

हथियार का भय दिखाकर उनसे लूट का प्रयास किया गया।वर्मा ने कहा कि अपराधियों को देखते ही उन्होंने अपनी बाइक को छोड़ दी और भागने का प्रयास करने लगे।इसी दौरान बदमाशों ने गोली चला दी।गोली उनके हाथ में लग गई।फिर उन्होंने चिल्लाना शुरू किया, तो राहगीरों ने उन्हें बचाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं मामले को लेकर बहरहाल पुलिस जनव्ह में जुट गई।

Related Posts