भद्रसाही चौक पर स्टेटिक सर्विलांस टीम ने कार से 20 लाख रुपये जब्त किए
न्यूज़ लहर संवाददाता
ओड़िशा:शुक्रवार 11बजे बड़बिल थाना अंतर्गत भद्रासाही चौक निकट पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान एक कार से 20 लाख रुपए जब्त किए गए। पुलिस की स्टेटिक सर्विलांस टीम ने कोइड़ा की ओर तेज रफ्तार से दौड़ रही ब्रीजा कार ओडी 02 बीएफ 7778 को रोककर जांच के क्रम कार के भीतर से दो बड़े बैग में बीस लाख रूपए मिले। पुलिस ने कार चालाक हेमंत सिंह राठौर और अविनाश कुमार मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
हिरासत में लिए गए चालाक और अन्य के अनुसार उक्त रूपए पवन ट्रांसपोर्ट नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी का है और वे आईसीआईसीआई बैंक जोड़ा शाखा से रूपए ले कर कोइड़ा कार्यालय ले जा रहे थे।
घटना के बाद आईसीआईसीआई बैंक जोड़ा शाखा के अधिकारी बड़बिल थाना पहुंच रुपए निकाले जाने की सूचना दी। बड़बिल थाना प्रभारी रामाकांत मुदुली ने बताया कि जब्त की गई रकम को क्योंझर कोषागार में जमा किया जाएगा और आयकर विभाग को इसकी सूचना दी जाएगी।