इलाज के दौरान युवक का एमजीएम अस्पताल में मौत, परिजनों ने किया हंगामा
न्यूज़ लहर संवाददाता
“झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बागबेड़ा निवासी सुजय कुमार (27) नामक युवक की इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई । परिवार ने अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाया है।
सुजय को सांस लेने में तकलीफ थी और अस्पताल में उनकी जान चली गई। इसके पहले उनके बड़े भाई संदीप कुमार की मौत 2022 में हो गई थी, वह भी इसी अस्पताल में हुई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार ने पहले ही संदीप की मौत के बाद डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। जिसे सुरक्षा कर्मियों ने समझा कर शांत कराया।”