Education

इंटर की परीक्षा मे एसएन +2 उच्च विद्यालय गुवा की छात्राओं ने मारी बाजी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में
एसएन +2 उच्च विद्यालय गुवा के कला संकाय से स्कूल में मुस्कान कुमारी, 78 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, प्रीति दास 75.6 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय व रिया करूवा एवं पिंकी बाग 73 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रही।


विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका व्यवसायिक अनुप गुप्ता राजलक्ष्मी सिंकू,नेहा बरजो और व्यवसायिक समन्वयुक धीरज कुमार उपाध्याय मनोज कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगण के सहयोग से सभी छात्र छात्राए व्यावसायिक शिक्षा में सफल हुए।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका राजलक्ष्‌मी सिंकू ने बताया कि व्यवसायिक शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है।

बच्चे अपना कैरियर आईटी,टीटीईएस एवं एपेरेल विषय मे बनाना चाहते है।

विद्यालय के प्रथम स्थान पर स्कूल टॉपर मुस्कान कुमारी टीटी,आईटीईएस विषय में 88 अंक, द्वितीय टॉपर एपेरेल विषय में 90 अंक

 

और तृतीय टॉपर में दो छात्रा एपेरेल में पिंकी बागे 90 अंक एवं रिया करूवा एपेरेल विषय में 93 अंक लाकर उत्तीर्ण हुए है।

Related Posts