जमशेदपुर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: सरकारी शराब दुकान में छापेमारी, अनिरुद्ध सिंह को गिरफ्तार”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर आबकारी विभाग के एक बड़े कार्रवाई में साकची के एक सरकारी शराब दुकान के कर्मचारी के आवास में छापेमारी के दौरान अवैध शराब की बड़ी मात्रा बरामद की गई है। इस कार्रवाई में कारोबारी अनिरुद्ध सिंह भी गिरफ्तार किया गया है।
अनिरुद्ध सिंह साकची कालीमाटी रोड स्थित सरकारी शराब दुकान में कार्यरत था, जहां वह अपने आवास में नकली अवैध शराब बनाकर बॉटलिंग कर और उसे अलग-अलग इलाकों में बेचता था।
उसके दो बेटे भी इसी कारोबार में पहले से जेल में हैं। इसकी गुप्त सूचना विभाग को मिली थी और उसने अनिरुद्ध सिंह के आवास से तकरीबन एक लाख की मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। फिलहाल विभाग ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।