केजेएस अहलूवालिया स्टील प्लांट के इंडक्शन फर्नेस विस्फोट से 10 मजदूर घायल, 4 की हालत गंभीर

न्यूज़ लहर संवाददाता
ओड़िशा :क्योंझर जिला के रुगुडी पुलिस थाना अंतर्गत बरपदा ग्राम में स्थित केजेएस आहलूवालिया स्टील एंड पावर प्लांट में गुरुवार शाम को हुए विस्फोट में ड्यूटी पर कार्यारत दस मजदूर घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लांट के अंदर इंडक्शन ब्लास्ट फर्नेस संख्या एक में विस्फोट हो गया। विस्फोट से बहुत अधिक तापमान वाला मलबा 50 मीटर के दायरे में गिर गया। विस्फोट के दौरान मजदूरों का एक समूह काम कर रहा था और फर्नेस से निकली गर्म तरल लोहे की चिंगारी 10 मजदूरों पर गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना के बाद प्लांट के अधिकारियों ने घायल मजदूरों को तुरंत बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए क्योंझर जिला मुख्य चिकित्सालय पहुंचाया। विस्फोट में घायल हुए दस में से चार मजदूरों की हालत गंभीर होने के बाद सर्जरी विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार नायक ने प्राथमिक ईलाज के बाद एससीबी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल कटक रेफर किया।
विस्फोट किन परिस्थितियों में हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है। घायल मजदूर अलग-अलग राज्यों के बताए जा रहे हैं, जिन्हें एक ठेकेदार श्रीनिवास चौधरी ने अस्थायी तौर पर काम पर रखा था। इस बीच, आरोप है कि प्लांट के अधिकारियों की लापरवाही, अकुशल श्रमिक को कम पारिश्रमिक दे कर कार्य में नियोजित और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण केजेएस आहलूवालिया स्टील एंड पावर प्लांट में अक्सर ऐसे विस्फोट और हादसे होते रहते हैं। प्लांट में 2017 में भी इसी तरह का धमाका हुआ था जिसमें कम से कम एक कर्मचारी की मौत हो गई थी जबकि 8 लोग घायल हो गए थे। गत चार जनवरी में भी एक धमाका हुआ था। घटना की सूचना के बाद फैक्टरी एण्ड बॉयलर उपनिदेशक और अन्य प्रमुख प्लांट पहुंच जांच कर रही है।
घायल श्रमिकों के नाम:- राजू दास, देवेन बैंकलानी ग्राम नुआगांव असम। सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत केबलांग थाना ग्राम रेंजरा निवासी छविरानी मुंडा, बिहार औरंगाबाद निवासी विजय सिंह, चंपुआ थाना अंर्तगत हस्तिनापुर ग्राम निवासी चन्दन हेंब्रम, मयूरभंज जिला अंतर्गत रायरंगपुर थाना करलदा ग्राम निवासी सूरज भुईयां और सरायकेला थाना अंतर्गत जांबरा ग्राम निवासी डी डी बोदरा।