नुवोको सीमेंट प्लांट के पदाधिकारी ने अपने कमरे में आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर रोड नंबर 2 निवासी सिद्धार्थ चौधरी 41 वर्ष गुरुवार की देर रात अपने कमरे में तार के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सिद्धार्थ चौधरी जोजोबेड़ा स्थित नुवोको सीमेंट प्लांट का पदाधिकारी था। वह काफी दिनों से डिप्रेशन में था।
मृतक की पत्नी अपनी मां के घर में 8 महीने से थी। पुलिस को उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है। परिजनों ने जब शुक्रवार सुबह सिद्धार्थ के कमरे का दरवाजा खरखटाया, तो कोई हलचल नहीं हुई।काफी देर बीत जाने के बाद परिजनों ने पड़ोसियों की सहायता से सिद्धार्थ का दरवाजा तोड़ा। जहां वह फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। फिलहाल अब तक खुलासा नहीं हो पाया है कि मृतक के आत्महत्या का क्या कारण है।