Crime

डुमरिया में 19.6 लीटर नकली अंग्रेजी शराब बरामद, आरोपी को भेजा जेल”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित डुमरिया थाना क्षेत्र के कुमड़ाशोल से पुलिस ने 19.6 लीटर नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया है। शनिवार को डीएसपी संदीप भगत ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कुमड़ाशोल में नकली शराब के भंडारण और बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। थाना प्रभारी सुगना मुंडा और सअनि राजेश कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई।


आरोपी श्यामचरण टुडू के पास नकली अंग्रेजी शराब की 52 बोतलें और एक जार में 20 लीटर देशी शराब बरामद की गई।

इस मामले में धारा 272, 273, 290 भादवि व 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। शनिवार को आरोपी श्यामचरण टुडू को जेल भेज दिया गया।

Related Posts