Regional

झामुमो के गढ़ गोईलकेरा स्थित कैदा गांव में बैठक ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से आज भी वंचित : सुशील बारला

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में आदिवासी समन्वय समिति (आस) के संयोजक सुशील बारला के नेतृत्व में आस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने झामुमो के गढ़ गोईलकेरा स्थित कैदा गांव में बैठक की। इस बैठक में कैदा के अलावे आठ गांव के मुंडा, डकुआ, दिउरी, ग्राम सभा सदस्य, आस कार्यकर्ता व अन्य प्रबुद्ध लोग शामिल हुये।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम सभा को सशक्त बनाना, ग्राम सभा के माध्यम से हीं विकास कार्यों का संचालन, ग्रामीणों का मौलिक अधिकार व बुनियादी सुविधाएं बहाल करना एवं आस संगठन को गांव गांव में मजबूत करना है।

इस संबंध में सुशील बारला ने बताया कि यह बैठक गोईलकेरा प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों की समस्याओं, ग्रामीणों को उनका मौलिक अधिकार दिलाने व बुनियादी सुविधाओं को धरातल पर संघर्ष के जरीये उतारने, ग्राम सभा को सशक्त बनाते हुये तमाम विकास कार्य ग्राम सभा के माध्यम से संचालित कराने एवं आस संगठन को गांव गांव में मजबूत करने आदि को लेकर आयोजित किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आज भी विकास के मामले में काफी पीछे है।जिस वजह से इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।कोई भी जनप्रतिनिधि कभी भी इन गांवों के विकास के प्रति गंभीर नहीं दिखे ।

Related Posts