Uncategorized

नक्‍सलियों ने की पोस्‍टरबाजी, चुनाव बहिष्‍कार की अपील, दहशत, 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : बोकारो जिले के बेरमो के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों ने पोस्‍टरबाजी की है। इसमें चुनाव का बहिष्‍कार करने की अपील लोगों से की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पोस्‍टर हटा दिया। हालांकि इस घटना के बाद लोगों में दहशत है।

नक्‍सलियों ने स्कूल में पोस्टरबाजी की है। चतरो चट्टी थाना क्षेत्र की कर्री पंचायत के कुर्क नालो में पोस्टर चिपकाए। बडकी टाड़ और तिसरी में भी पोस्‍टरबाजी की गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मुस्‍तैद हो गई। उसने नक्सली पोस्टर को हटा दिया है।भाकपा माओवादी की उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमेटी की तरफ से लोगों के लिए एक पत्र जारी किया गया है। इसमें लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने, नवजनवादी भारत के निर्माण में भूमिका बढ़ाने की अपील की गई है।

पत्र में लिखा गया कि नरेंद्र मोदी विकसित भारत बनाने का सपना दिखा रहे हैं। वास्तव में यह हिंदू राष्ट्र होगा। नया संविधान बनकर मनुवादी संहिता बनाने की बात हो रही है। पत्र में लिखा गया एक चुने हुए मुख्यमंत्री की दशा क्या है, तो जनता की दशा क्या होगी।

Related Posts