Politics

Political News:आज लोकसभा सीट के लिए बारह प्रत्याशी ने नामांकन किया, जाने कौन है…

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में आज निर्वाची पदाधिकारी 09-जमशेदपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र अनन्य मित्तल के समक्ष नामांकन के अंतिम दिन, सोमवार को 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया ।

नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के नाम

1. अंगद महतो, आमरा बंगाली पार्टी
2. मंगल हेम्ब्रम, अखिल भारतीय झारखण्ड पार्टी
3. संजीव कुमार कुंडू, निर्दलीय
4. विश्वनाथ महतो, निर्दलीय
5. दुर्गा लाल मुर्मू, निर्दलीय
6. डोमन चन्द्र भकत, भागीदारी पार्टी (पी)
7. आनन्द मुखी, निर्दलीय
8. राकेश कुमार, निर्दलीय
9. पिंकी महतो, निर्दलीय
10. असित कुमार सिंह, निर्दलीय
11. प्रणव कुमार महतो, बहुजन समाज पार्टी
12. दिलीप कुमार टुडू, निर्दलीय।

Related Posts