Politics

Political News:भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के जीत दर्ज करने को लेकर कार्यकर्ताओं ने की बैठक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में आज बड़ाजामदा में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिप सदस्य देवकी कुमारी ने कहा कि आगामी 13 मई को मतदान है। और भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को जीताने को लेकर कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क अभियान तेज करने एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने को कहा गया। इस दौरान मौके पर सुकेश सिंह, मोनू साहू, नसीब खान, बलदेव खंडाइत, सुखलाल सामंत, सचिन बेहरा, बिट्टू सामंत, विजय बोदरा, सूरज चाम्पिया, मनोज गुप्ता, टिंकू निषाद, कृष्णा दास, पप्पू सिंह, रामनाथ मुखी, बब्लू यादव, प्रदीप गोप, कपिल केरकेट्टा, पवन आपट, मनोज बारिक सहित टांकीसाई, प्लॉटसाई, कटेसाई, पांड्रासाली, नयागांव, जामदाबस्ती, पाताहातु, दिरिबुरू, कोंतोडिया, बड़ाजामदा,भट्टीसाई, फुटबॉल मैदान, हॉस्पिटल चौक, गांवगुटु, बोकना, बलजुड़ी, टांकुरा, सिन्दूरगुई, के कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Posts