Crime

ईडी ने एक बार फिर राजधानी रांची के कई स्थानों पर की छापेमारी *

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से एक बार फिर राजधानी रांची के कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।पथ निर्माण विभाग के एक इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी सुबह-सुबह शुरू हुई है।सोमवार सुबह ईडी की टीम छापेमारी शुरू की है।

जानिए किनके ठिकानों पर चल रही जांच

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग से जुड़े इंजीनियर के ठिकाने पर सुबह-सुबह ईडी ने छापेमारी शुरू की है।चार स्थानों पर छापेमारी की सूचना मिली है।बताया जा रहा है की पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के सेल सिटी स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है।इसके अलावा बरियातू क्षेत्र में भी छापेमारी चल रही है।

ताजा जानकारी के अनुसार निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े लिंक के आधार पर पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर के ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम के द्वारा दस्तावेज और डिजिटल उपकरण की जांच पड़ताल चल रही है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी जानकारी मिलती जाएगी।सूत्र बताते हैं कि कुछ अन्य स्थानों पर भी छापेमारी हो सकती है।

15.75 करोड़ कैश मिलने की सूचना

ताजा जानकारी यह मिली है कि यहां से काफी मात्रा में कैश बरामद किए गए हैं।15.75 करोड़ से अधिक का कैश जब्त करने की अपुष्ट सूचना है ।

Related Posts