हर घर जल योजना की बोरिंग में डीजल लेकर आ वाहन को पुलिस ने पकड़ा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में प्रधानमंत्री की हर घर जल योजना की बोरिंग गुवा के जाटा हाटिंग में की जा रही है। इसी क्रम में डीजल पहुंचाने आए पिकअप वैन को गुवा पुलिस के द्वारा चुनाव को लेकर जप्त कर लिया गया। पुलिस के द्वारा पिकअप वैन जप्त करने से हर घर जल योजना की बोरिंग पूरी तरह से प्रभावित हो गईं हैं। इस संबंध में नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ने गुवा पश्चिमी पंचायत मुखिया एवं विभिन्न समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर थाना प्रभारी गोपाल कुमार के द्वारा जप्त किए गए पिकअप वैन को छोड़ने का आग्रह किया ताकि हर घर जल योजना प्रभावित न हो। इस दौरान इस मौके पर ऩोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी,पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी गीता देवी,बाल अधिकार सुरक्षा मंच सचिव पदमा केशरी, अनुराधा राव सहित विभिन्न समूह की महिलाएं मौजूद थे।