Madhaya Pradesh News:जबलपुर में ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों की मौत, 2 घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में सोमवार एक दर्दनाक हादसा हो गया। थाना चरगवां अंतर्गत ग्राम तिनेटा में ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे घायल हुए हैं। हादसे में मारे गए सभी बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
यह हादसा उस समय हुआ जब धर्मेंद्र ठाकुर नाम का युवक अपनी बहन की शादी के लिए सामान लेने ट्रैक्टर में बच्चों को बैठाकर जा रहा था। धर्मेंद्र खुद ट्रैक्टर चला रहा था। बताया जा रहा है कि तेज गति और अनियंत्रित होने के कारण ट्रैक्टर खेत में पलट गया, जिससे यह हादसा हो गया।
इस हादसे में धर्मेंद्र ठाकुर (18 वर्ष), देवेंद्र बरकड़े (15 वर्ष), राजवीर गौंड (13 वर्ष), अनूप बरकड़े (12 वर्ष) और लकी मरकाम (10 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं, दलपत गौंड (12 वर्ष) और विकास उइके (10 वर्ष) घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिवार को सहायता:
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 50,000 रुपये और घायलों को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।