Regional

केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु ने अभिभावक-शिक्षक की बैठक बच्चों को सोशल मीडिया व मोबाइल से दूर रखें : डॉ आशीष

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु के प्राचार्य डा0 आशीष कुमार एवं उप प्राचार्य रविशंकर चौधरी की देखरेख में अभिभावक-शिक्षक की बैठक आयोजित किया गया । यह बैठक 10 वीं वर्ग के छात्र-छात्राओं की शिक्षा से जुड़ी एक माह की प्रगति की समीक्षा को ध्यान में रखते हुये आयोजित किया गया । अगले वर्ष इन छात्र-छात्राओं को 10 वीं बोर्ड की परीक्षा होनी है. ।इस लिये विद्यालय प्रबंधन बेहतर रिजल्ट हेतु अभी से हीं बच्चों के बेहतर शिक्षा व इसमें उनके अभिभावकों को जोड़ने हेतु यह प्रयास तेज किया है ।विद्यालय के प्राचार्य व उप प्राचार्य ने कई बच्चों की अनुपस्थिति को चिंता का विषय बताया ।उन्होंने कहा कि सारंडा जैसे रिमोट क्षेत्र में स्थित इस स्कूल के बाहर अतिरिक्त शिक्षा का बेहतर व वैकल्पिक सुविधा नहीं है. ऐसे में बच्चे स्कूल से गायब रहेंगे तो उनकी शिक्षा प्रभावित होगी ।कुछ बच्चे परीक्षा बीच में छोड़ अभिभावक के साथ शादी या अन्य कार्यक्रम में चले गये जो चिंता का विषय है । जो बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हुये हैं उनका री-टेस्ट होगा. बच्चों का हर माह टेस्ट लिया जायेगा. पिछले 4-5 वर्षों में बोर्ड परीक्षा में पूछे गये सवालों पर भी विशेष फोकस कर उस पर बच्चे काम करें ।आने वाले वर्ष में बोर्ड की परीक्षा में हमारे स्कूल के सारे बच्चे बेहतर करें ।बच्चों व अभिभावक पढा़ई के दौरान स्वंय को मोबाईल से दूर रखे. बच्चों के साथ बैठकर उसे पढा़ई कराए ।सोशल मिडिया से बच्चों को दूर रखें ।मोबाईल का प्रयोग अपनी शिक्षा से जुड़ी कार्यों से हो ।रात में सोते समय बच्चों के पास से मोबाईल अपने पास अभिभावक रखे ।बच्चों को पौष्टिक आधार व पर्याप्त नींद सुनिश्चित करें ।उनका हौसला बढा़यें, न कि तनाव में डालने की कोशिश करें ।गर्मी छुट्टी के दौरान बच्चों को विशेष टास्क दिया जायेगा. बच्चे पढा़ पर ध्यान केन्द्रित कर अपना बेहतर भविष्य का निर्माण हेतु आगे बढे़ं. इस दौरान काफी संख्या में अभिभावक व वर्ग शिक्षक मौजूद थे ।

Related Posts