Uncategorized

Jharkhand News:लाभार्थियों देंगे प्रत्यासी गीता कोडा को अपना बहुमूल्य वोट – सतीश पूरी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में भारतीय जनता पार्टी की तांतनगर मंडल चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मझगाँव विधान सभा प्रभारी सतीश पूरी ने किया।पूरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी जी के चाईबासा बिजय संकल्प सभा में तान्तनगर मंडल से 10 हजार ग्रामीण तकरीबन सभी गाँवो से गये थे,वे सभी वापस आकर अपने अपने गावों में मोदीजी का संदेश दिए और झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस पार्टी के झूठ ,उनके काल चिट्ठों के बारे मोदीजी ने जो बोलें उन्हें ग्रामीणों को , मोदीजी के लाभार्थियों को बताया ।
जिसका परिणाम आ रहा है कि इस बार ग्रामीण झारखंड मुक्ति मोर्चा वालों झूठ के प्रपंच में नही फंसेगी और अपना मत बटन नम्बर 1 के कमल निशान में वोट गीता कोडा को देकर मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनवाएंगे।आज उनके साथ मंडल अध्य्क्ष सुकलाल चातर के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्तिथ रहें ।

Related Posts