Crime

रांची में बिना लाइसेंस होम्योपैथी दवा बनाने वाली कंपनी पर छापा, कई केमिकल जब्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची जिला स्थित रातू रोड की गोविंदपुर कॉलोनी में बिना लाइसेंस का होम्योपैथी दवा बनानेवाली सेल्सन फार्मास्यूटिकल नामक कंपनी के यहां शनिवार को छापामारी की गयी।इस दौरान औषधि निरीक्षकों ने होमियोपैथी दवा के निर्माण में प्रयोग होनेवाले केमिकल और दवाओं को जांच के बाद जब्त कर लिया। वहीं जांच में कई दस्तावेज भी मिले।इसके बाद चार औषधि निरीक्षकों की टीम ने रातू रोड गुरुद्वारा के सामने स्थित वैष्णवी होमियो हॉल के यहां भी छापेमारी की।वहां भी काफी अनियमितता मिली।छापेमारी रात 9:30 बजे तक चली।

संबंधित कंपनी पर भी होगी कार्रवाई
छापेमारी की कार्रवाई और जब्त सामान की जानकारी औषधि निदेशालय को दी गयी है।सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई के बाद संबंधित कंपनी व दवा दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। ज्ञात हो कि औषधि निदेशालय रांची में रातू रोड के पास स्थित कंपनी सेल्सन फार्मास्यूटिकल और वैष्णवी होमियो हॉल में अनियमितता की जानकारी मिली थी।


छापेमारी के बाद हुई कार्रवाई
इसके बाद संयुक्त निदेशक औषधि सुजीत कुमार ने निर्देश दिया था कि ड्रग इंस्पेक्टर की टीम वहां जाकर औचक निरीक्षण के साथ छापेमारी करे।जानकारी के अनुसार, सेल्सन फार्मास्यूटिकल नामक कंपनी को वर्ष 2016 में ही लाइसेंस मिला था। इसकी अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी दवा बनायी और बेची जा रही थी।

Related Posts