Crime

Ranchi News:एसएसपी द्वारा पत्रकार से दुर्व्यवहार खिलाफ झारखंड के डीजीपी और मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिला रांची प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची में गत दिनों रांची प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य और नक्षत्र टीवी के सीनियर जर्नलिस्ट सौरभ शुक्ला के साथ रांची के सीनियर एसपी ने अभद्रता की थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे के दौरान सौरव शुक्ला न्यूज़ कवरेज कर रहे थे उस दौरान एसएसपी ने दुर्व्यवहार करते हुए उनकी माइक आईडी छीन ली थी। इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए रांची प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह और झारखंड के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रविकुमार से मुलाकात कर और उनसे कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन ने कहा की विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ एसएसपी द्वारा किया गया दुर्व्यवहार दुर्भाग्य जनक है, जिसकी प्रेस क्लब कड़ी निंदा करता है और झारखंड के डीजीपी और मुख्य निर्वाचन आयुक्त से कार्रवाई की मांग करते हुए यह भी मांग करता है कि राज्य की पुलिस पत्रकारों के साथ शालीनता से पेश आए। प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर गौर करते हुए डीजीपी और मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मामले की जांच करवा कर कार्रवाई करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल सोरेन, सचिव अमरकांत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सौरभ शुक्ला, चंदन भट्टाचार्य, कलब के पूर्व सचिव सह वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह और अमन मिश्रा मुख्य रूप से शामिल थे।

Related Posts