Political News:भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा मारपीट मामले में थाना प्रभारी हटाए गए, चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार मुर्मू को ग्रामीणों द्वारा भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और उनके समर्थकों के साथ मारपीट के मामले में थाना प्रभारी के पद से हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने इस मामले को लेकर कड़ा रुख अपनाया है और गम्हरिया थाना के मोहनपुर गांव में जांच की थी। इस मामले में डीएसपी पर भी कार्रवाई की जा रही है। भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।