Uncategorized

Jharkhand Political News:कांग्रेस के जिला और नगर इकाई के कार्यकर्ता शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी में

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में लोकसभा कार्यालय में नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी के जिला इकाई और चाईबासा नगर इकाई के पदधारी वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ।जिन्हें प्रदेश महामंत्री सांसद प्रदीप वर्मा,प्रदेश मंत्री सरोज सिंह,लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू ने माला व भाजपा का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया ।
प्रदीप वर्मा ने उनसे कहा कि आपसबों जोहार नमस्कार,असपके भारतीय जनता पार्टी में जुड़ने से पार्टी और मजबूत हुई है ।आपके अनुभव का लाभ भारतीय जनता पार्टी को निश्चित रूप से मिलेगी ।आपको पूरा सम्मान पार्टी में मिलेगा ।आप सभी पार्टी के अनुभवी कार्यर्ताओं के साथ मिलकर जोर शोर से लग जाएं ।जिससे कि सिंहभूम लोकसभा सीट से हमारे प्रत्याशी गीता कोड़ा भारी मतों से जीत हासिल कर मोदीजी के अबकी बार सिंहभूम सहित 400 पार के आह्वाहन पर हम सभी सफल होकर मोदीजी को फिर देश का प्रधानमंत्री बना सकें।भाजपा में शामिल होकर सभी ने एक सुर में भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद गीता कोड़ा जिंदाबाद भारतमाता की जय की नारा लगाया।कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव संतोष सिन्हा,जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेस सिंह,चाईबासा नगर अध्य्क्ष अजय कुमार,नगर उपाद्यक्ष संजू साव,नगर सचिव दिनेश विश्वकर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता जुम्बल सुंडी,नन्दगोपाल दास बुल्लू,मानकी गोडसोरा, बूथ अद्यक्षों में मोनू निषाद,संतोष साव,प्रदीप साव,प्रेम साव,वीर सिंह दास,राकेश सिंह,मुन्ना आलम,सदस्यों में राजू नायक,नवनीत टोप्पो,संजू कुजूर,अविनाश कच्छप,रोहन कुजूर महेश नायक,संजय लकड़ा,रोहित कच्छप,प्रीतम खलखो,रमेश तिर्की,विकाश लाकड़ा,संजय कुमार राम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्य्क्ष दुर्गावति बोइपाई,मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी,जितेंद्र ओझा,त्रिशानु राय,अनंत शयनम,सुमति तुबिड़,जानकी देवी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

 

Related Posts