Crime

Crime News: ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर गिरफ्तार*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची:झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी के ठिकानों से 35.23 करोड़ बरामद होने के बाद ईडी ने ओएसडी संजीव और उसके नौकर जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ईडी द्वारा सोमवार की सुबह चार बजे से शुरू हुई छापेमारी मंगलवार के सुबह तीन बजे तक चली। मंगलवार की सुबह 3.15 पर ईडी ने संजीव लाल और नौकर जहांगीर को हिरासत में ले लिया और अपने साथ लेकर ईडी दफ्तर चली गई। जहां पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि संजीव के अलग अलग ठिकानों से ईडी ने कुल 35 करोड़ 23 लाख रुपए नगद के साथ-साथ लाखों के गहने, ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े पत्र और कई डिजिटल एविडेंस बरामद किया है।

 

बता दें कि तीन कमरों से ईडी ने पांच पांच सौ के बंडल में सारे नोट और लाखों के जेवरात बरामद किए। ईडी के द्वारा बरामद पैसे नोट की बंडल की शक्ल में थे। ईडी की टीम को कुछ ठिकानों पर पैसे जमा किए जाने और उसके ट्रांजिट किए जाने की पुख्ता सूचना मिली थी। इसी सूचना पर ईडी की टीम रांची के गाड़ीखाना इलाके के सर सैयद रेसीडेंसी पहुंची थी। इस दौरान फ्लैट नंबर 1 ए में नौकर जहांगीर के तीन कमरों में अलमारी बंद मिले। ईडी की टीम जब मौके पर पहुंची तब जहांगीर के पास चाबियां नहीं थीं ऐसे में ईडी संजीव लाल के यहां से चाबियां लेकर पहुंची।

Related Posts