Jharkhand News:जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे में महिला की गिरफ्तार, शराब बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
“झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के ईचड़ा पंचायत अंतर्गत धरमडीह टोला में अवैध शराब का धंधा करने वाली महिला के घर से 184 पीस केन बियर और 224 पीस नकली शराब की बोतल सहित 8 लीटर अवैध महुआ शराब का बरामदान किया गया। इसका मूल्य लगभग 1 लाख रुपये है। उक्त जानकारी को पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि महिला अपने घर से अवैध शराब का व्यापार करती थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है और शराब के साथ-साथ अन्य सामान बरामद किया गया है ।”