Regional

Jharkhand News:जामकुंडिया के ग्रामीण चुंआ का पानी पीने को मजबुर

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सारंडा स्थित छोटानागरा पंचायत अन्तर्गत जामकुंडिया गांव के कई परिवार पिछले कुछ दिनों से चुआं का पानी पीने को मजबूर हैं। सारंडा पीढ़ के मानकी सह जामकुंडिया गांव निवासी लागुड़ा देवगम ने बताया की गांव का लगभग 8-10 चापाकल पिछले कई महीनों से खराब होने की वजह से इस भीषण गर्मी में गांव के ग्रामीणों के सामने पेयजल का संकट गहराया हुआ है। उन्होंने बताया की बाईहातु जलमीनार से गांव के सभी टोला में पानी की आपूर्ति प्रारम्भ से नहीं हो रही है। इस कारण दर्जनों परिवार के पास के कोयना नदी किनारे चुआं बनाकर उस नदी का पानी खाना बनाने व पीने के रुप में इस्तेमाल करते है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि वह संबंधित विभाग से गांव के तमाम खराब चापाकल को यथाशीघ्र ठीक कराकर ग्रामीणों को पेयजल समस्या से मुक्ति दिलायें।

Related Posts