Uncategorized

Jharkhand News:जेएमएम ने ठाकुरा में ग्राम सभा कर चलाया जनसंपर्क अभियान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में आज मंगलवार को दिरीबुरू पंचायत के ठाकुरा गांव में मुंडा दामु चाम्पिया की अध्यक्षता में एक सभा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा उपस्थित हुए और ग्रामीण जानते को संबोधित कर बताया कि बीजेपी सरकार ठग की सरकार है। यह सरकार ने 10 सालों में कुछ भी काम नहीं किया है, सिर्फ और सिर्फ जनता को बहला फुसला कर वोट लेने जानती है। इस बार जनता ने मन बना लिया है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी जोबा मांझी को भारी से भारी मतों से विजय बनाकर दिल्ली भेजेगी ताकि पश्चिम सिंहभूम का विकास हो पाए। इस सभा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा,दामू चाम्पिया,मदन चाम्पिया,दुर्गा देवगम,राजू दास, प्रशांत चाम्पिया,लक्ष्मी नारायण लागुरी,असवन सुंडी, लक्ष्मण सोय,राजू लागुरी,फिरोज अहमद,अल्बर्ट मुंडा, मोहम्मद तबारक, गंगाधर चातोम्बा,बबलू चाम्पिया सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts