Jharkhand Court:पीसीएस के बच्चों व किरीबुरू प्रबंधन ने निकाली मतदाता जागरूकता अभियान
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन एवं प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने आज मतदाता जागरुकता रैली सह प्रभात फेरी निकाला। यह जागरुकता रैली स्कूल से प्रारम्भ हुई। रैली विभिन्न मार्गों से होते अम्बेडकर चौक पहुंचा। अम्बेडकर चौक पर स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से लोगों से 13 मई को अपने बूथों पर जाकर हर हाल में मतदान करने तथा आसपास के तमाम मतदाताओं को भी अपने साथ ले जाकर मतदान कराने की अपील किया। इस दौरान नोवामुण्डी के अंचलाधिकारी, किरीबुरु के वरिष्ठ प्रबंधक रोहित टोप्पो, विजय गुप्ता, जगन्नाथ दास आदि के अलावे स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकायें व छात्र-छात्रायें शामिल थे।