Crime

Jharkhand News:राँची में ईडी दूसरे दिन भी नए ठिकानों छापेमारी कर रही,फिर हुई करोड़ों रुपए की बरामदगी…

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

राँची:झारखण्ड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर के ठिकानों पर छापेमारी के दूसरे दिन यानी आज मंगलवार को ईडी की टीम अब सात नए ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि सोमवार को हुए ईडी की रेड में 35 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद किए गए थे। इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके नौकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आज मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे से ईडी ने सात नए ठिकानों पर एक साथ रेड शुरू की है।अब तक मिली जानकारी के अनुसार राँची के सिंह मोड़ के पास रहने वाले एक बिल्डर के साथ साथ राँची के रातू और आईटीआई बस स्टैंड के पास रहने वाले दो बिल्डरों के यहां रेड चल रही है।मिली जानकारी के अनुसार राजधानी राँची में ईडी के रेड में एक बार फिर से करोड़ों रुपए बरामद किए गए हैं। मंगलवार को ईडी की टीम ने राँची के डोरंडा इलाके में रहने वाले कांट्रेक्टर राजू सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है।मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार राजू सिंह के यहां से करोड़ों रुपए नगद बरामद किए गए हैं। बरामद रुपये की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई गई है।

Related Posts