Crime

Breaking News:सोनारी में गोलीबारी,दो घायल,हमलावर आर्म्स के साथ गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सोनारी सीएच एरिया में साईं मंदिर के पास बदमाशों ने मंगलवार को दिन-दहाड़े अभय गोप और सूर्य हेंब्रम को सीएच एरिया के पास गोली मार दी।

घटना में दोनों को गोली लगी है और ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ता कराया गया है। दोनों को गोली मारने का आरोप आकाश सिंह उर्फ बाटला पर लगाया गया है।इसके बाद पुलिस ने बाटला को हथियार के साथ दबोच लिया है। अभी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।घटना के कारणों को भी जानने का प्रयास पुलिस कर रही है। बाटला का अपराधिक इतिहास बताता जा रहा है।

Related Posts