Politics

Election News:लोकसभा चुनाव के बीच एक और प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी : देशभर में लोकसभा चुनाव की हलचल तेज है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट की तरह पूर्वांचल के रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। अपना दल एस ने ससुर की जगह बहू को टिकट दे दिया। वहीं, सूत्र बता रहे है कि बहू ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिहा है। मतलब कहानी अभी भी खत्म नहीं हुई है। कैसरगंज सीट पर बीजेपी ने विवादों में आने के बाद बृजभूषण सिंह का टिकट काट दिया था।

टिकट काटकर उनके छोटे बेटे को दे दिया। रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर भी हाल कमोवेश वैसा ही रहा। इस सीट से पकौड़ी लाल कोल का टिकट काटकर उनकी बहू रिंकी कोल को दे दिया। परिवार में असमंजस की स्थिति को देखते हुए रिंकी कोल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। अपना दल (एस) की टिकट से लोकसभा प्रत्याशी रिंकी कोल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।
रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अपना दल (एस) ने मंगलवार शाम ही रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिंकी कोल छानबे विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र बड़ा होने और बच्चों की देखभाल के कारण चुनाव लड़ने से इंकार किया है।
रिंकी कोल रॉबर्ट्सगंज लोकसभा से मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू हैं। रिंकी के पति भी छानबे से दो बार विधायक रह चुके थे। बता दें कि रिंकी कोल के पति राहुल कोल के निधन के बाद साल 2023 में छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्हें अपना दल ने प्रत्याशी बनाया था। उपचुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कीर्ति कोल को 9,587 वोटों से चुनाव हराया था।

Related Posts