Law / Legal

Jharkhand News:प्रभात कुमार को सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुना गया*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रभात कुमार को तीसरी बार अध्यक्ष चुना गया। चुनाव के नतीजे शांतिपूर्ण तरीके से घोषित हुए, जिससे चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की गई। मतदान से लेकर मतगणना तक का सम्पूर्ण प्रक्रिया काउंसिल ऑफ झारखंड द्वारा नियुक्त दो ऑब्जर्वर द्वारा निगरानी की गई। इसमें प्रभात कुमार को 105 वोट से अध्यक्ष चुना गया।

नतीजों के अनुसार, निम्नलिखित उम्मीदवारों को भी विभिन्न पदों पर जीत मिली:
– *जेनरल सेक्रेटरी*: देवाशीष ज्योतिषी (90 वोट)
– *जॉइंट सेक्रेटरी एडमिनिस्ट्रेशन*: जलेश कवि (86 वोट)
– *जॉइंट सेक्रेटरी लाइब्रेरी*: तपन कुमार मालाकार (92 वोट)
– *ट्रेजरर*: लखिंदर नायक (77 वोट)
– *एसएसटी ट्रेजरर*: दुर्गा चरण जोंको (95 वोट)

इस अवसर पर समाप्ति तक निगरानी में बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल और सदस्य अनिल कुमार महतो ने भी सहयोग किया। नए पदों के लिए भी विभिन्न उम्मीदवारों के बीच मतदान हुआ, जिसमें विजयी उम्मीदवारों को नए कार्यकारी पदों पर नियुक्ति मिली।

 

Related Posts