हाथी की दर्दनाक मौत, रेलवे फाटक पर हादसा**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल मुरी रेल खंड के इचाडीह पुराना रेलवे फाटक के सामने बुधवार देर रात ट्रेन से कटकर एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गयी।जिससे रेलवे का एक पोल भी बैंड हो गया। इस कारण सुबह सात बजे तक दोनों तरफ से ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।सूचना मिलते ही गुरुवार की सुब चांडिल वन विभाग के कर्मी, तिरुलडीह थाना व रेलवे व पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक रेलवे की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया था।