Regional

Jamshedpur News:महाराणा प्रताप की जयंती पर सनातन उत्सव समिति व श्री राम सेना ने लगाया सेवा शिविर… महाराणा प्रताप को किया नमन”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर “सनातन उत्सव समिति” और “श्री राम सेना” ने सेवा शिविर का आयोजन किया। इस महोत्सव में भाजपा जमशेदपुर लोकसभा के सांसद प्रत्याशी विधुत वरण महतो, सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, राम सेना के संस्थापक सोनू सिंह, नमन संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले, सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह, आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, शंभू सिंह, भाजपा नेता अंकित आनंद, बमभोला सिंह सहित कई अन्य सामाजिक लोग शामिल थे। इस अवसर पर माल्यार्पण करते हुए उन्होंने महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की।

समारोह में जमशेदपुर पूर्वी से विधायक माननीय सरयू राय, जमशेदपुर लोकसभा के महागठबंधन उम्मीदवार माननीय समीर मोहंती, घाटसिला विधायक माननीय रामदास सोरेन जी, अभिभावक स्वरूप बड़े भाई चंद्रगुप्त सिंह, शंभु सिंह भी शामिल थे। उन्होंने भी महाराणा प्रताप को नमन किया और उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Posts